195 देशों में हर देश के पास अपनी अपनी आर्म्ड फोर्सेस हैं, लेकिन इसी के साथ इनके पास अपनी ही एक खास तरह की, स्पेशल फोर्सेस भी हैं, जिनका सिर्फ नाम सुनने भर से दुश्मन कांपने लगते हैं, ये वो फोर्सेस होती हैं, जिन्हें देश के अंदर और बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है, और यही वो कमैन्डो होते हैं, जिन्हें मौत को मात देने की ट्रैनिंग दी जाती है.
#army #indianarmy #marcoscommando #danderouscommandoforce